Shila

Shila meaning in hindi


शिलाखंड मतलब
[सं-पु.] - प्रस्तर खंड; चट्टान।

शिलाजीत मतलब
[सं-स्त्री.] - चट्टान के अत्यधिक तपने पर उससे निकलने वाला काले रंग का पदार्थ जो औषधि के रूप में प्रयुक्त होता है; गिरिसार; शिलाकुसुम; शैलज; शैलेय।

शिलाटक मतलब
[सं-पु.] - 1. अटारी; अट्टालिका 2. छेद; बिल 3. चहारदीवारी।

शिलान्यास मतलब
[सं-पु.] - 1. भवन, इमारत आदि बनाने से पहले उसकी नींव में पहला पत्थर, ईंट इत्यादि रखे जाने की क्रिया; शिलारोपण 2. किसी शिला की स्थापना 3. {ला-अ.} आरंभ; संस्थापना।

शिलारोपण मतलब
[सं-पु.] - 1. भवन, इमारत आदि बनाने से पहले उसकी नींव में पहला पत्थर, ईंट इत्यादि रखे जाने की क्रिया; शिलान्यास 2. शिला की स्थापना 3. {ला-अ.} आरंभ; संस्थापना।

शिलालेख मतलब
[सं-पु.] - 1. लंबे समय तक स्थायित्व प्रदान करने के लिए पत्थर पर लिखी या खोदी हुई कोई आज्ञा, उपदेश या राजाज्ञा आदि; ऐतिहासिक लेख; पुरालेख; (एपग्रैफ़) 2. वह पत्थर जिसपर कोई लेख अंकित हो।

शिलालिपि मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी बात के प्रचार तथा स्थायित्व के लिए पत्थर की शिला पर खुदवाई गई आज्ञा, उपदेश या दान आदि; शिलालेख; पुरालेख; (एपग्रैफ़)।

Words Near it

Shila - Matlab in Hindi

Here is meaning of Shila in hindi. Get definition and hindi meaning of Shila. What is Hindi definition and meaning of Shila ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :