Shilp

Shilp meaning in hindi


शिल्पकला मतलब
[सं-स्त्री.] - दस्तकारी का कौशल; हाथों का हुनर; कला दक्षता; (हैंडीक्राफ़्ट)।

शिल्पकार मतलब
[सं-पु.] - 1. कारीगर; शिल्पी 2. मकान बनाने वाला; राजमिस्त्री; मेमार।

शिल्पज्ञ मतलब
[वि.] - शिल्प का ज्ञाता या जानकार; शिल्पी; शिल्पकार।

शिल्पतत्व मतलब
[सं-पु.] - शिल्पकला से युक्त गुण; शिल्पचातुर्य।

शिल्पविद्या मतलब
[सं-स्त्री.] - हाथ से नक्काशीदार वस्तुओं को बनाने या तैयार करने की विद्या; शिल्पशास्त्र; कारीगरी शिक्षा।

शिल्पशास्त्र मतलब
[सं-पु.] - हाथ से नक्काशीदार वस्तुओं को बनाने या तैयार करने की विद्या या शास्त्र; शिल्पविद्या; कारीगरी।

शिल्पिक मतलब
[सं-पु.] - 1. वह व्यक्ति जो शिल्प द्वारा निर्वहन करता हो; कारीगर; शिल्पी; शिल्पकार 2. दस्तकारी 3. (पुराण) विश्वकर्मा का एक नाम 4. (पुराण) शिव का एक नाम। [वि.] 1. हस्त संबंधी 2. यंत्र संबंधी 3. शिल्प से संबंधित।

Words Near it

Shilp - Matlab in Hindi

Here is meaning of Shilp in hindi. Get definition and hindi meaning of Shilp. What is Hindi definition and meaning of Shilp ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :