शीरमाल मतलब [सं-स्त्री.] - घी डालकर पकाई गई ख़मीरी रोटी।
शीरा मतलब [सं-पु.] - दे. शीराँ।
शीराँ मतलब [सं-पु.] - 1. गुड़ अथवा चीनी का गाढ़ा घोल; चाशनी 2. घोटकर बनाया गया कोई पेय।
शीराज़ा मतलब [सं-पु.] - 1. पुस्तकों की जिल्दबंदी या सिलाई में दोनों गत्तों या तलों को जकड़ने वाला कागज़ का टुकड़ा; वह मोटा धागा या फ़ीता जो जिल्द के पुश्तों से सटा रहता है 2. (वस्त्रों की) सिलाई 3. {ला-अ.} प्रबंध; व्यवस्था 4. क्रम 5. संघटन।
शीराज़ी मतलब [सं-पु.] - 1. ईरानी शहर शीराज़ का रहने वाला 2. कबूतर की एक जाति। [सं-स्त्री.] शीराज़ की बनी शराब। [वि.] शीराज़ का; शीराज़ संबंधी।
शीरी मतलब [सं-पु.] - 1. कुश; मूँज नामक बड़ी घास 2. कलिहारी।
शीरीं मतलब [वि.] - 1. मीठा; मधुर 2. रुचिकर; प्रिय।
Words Near it
Shir - Matlab in Hindi
Here is meaning of Shir in hindi. Get definition and hindi meaning of Shir. What is Hindi definition and meaning of Shir ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words