षोडश शृंगार मतलब [सं-पु.] - पूर्ण शृंगार जिसके अंतर्गत सोलह बातें हैं।
षोडश संस्कार मतलब [सं-पु.] - वैदिक रीति के अनुसार गर्भाधान से लेकर मृतक कर्म तक के सोलह संस्कार।
षोडशदान मतलब [सं-पु.] - एक तरह का दान जिसमें सोलह प्रकार की वस्तुएँ दी जाती हैं।
षोडशी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. सोलह वर्ष की स्त्री; तरुणी 2. दस विद्याओं में से एक विद्या 3. सोलह वस्तुओं का वर्ग- ईक्षण, प्राण, श्रद्धा, आकाश, वायु, जल, पृथ्वी, मन, इंद्रिय, वीर्य, अन्न, मंत्र, तप, नाम और कर्म। [वि.] जो सोलह वर्ष की हो (युवती, तरुणी आदि)।
षोडशोपचार मतलब [सं-पु.] - पूजन के पूर्ण अंग जो सोलह माने गए हैं।
Words Near it
Shodash - Matlab in Hindi
Here is meaning of Shodash in hindi. Get definition and hindi meaning of Shodash. What is Hindi definition and meaning of Shodash ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words