श्यामकर्ण मतलब [वि.] - 1. जिसका शरीर सफ़ेद व कान काला हो (घोड़ा) 2. शुभ; मंगल।
श्यामकल्याण मतलब [सं-पु.] - (संगीत) रात के पहले पहर में गाया जाने वाला ओड़व संपूर्ण जाति का एक राग।
श्यामकृष्ण मतलब [सं-पु.] - कालापन लिए हुए नीला रंग। [वि.] कालापन लिए हुए नीले रंगवाला।
श्यामघन मतलब [सं-पु.] - 1. बादल के समान श्याम वर्ण 2. कृष्ण; घनश्याम।
श्यामता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. श्याम होने की अवस्था या भाव 2. एक रोग जिसमें शरीर का रंग काला होने लगता है 3. कालापन; कालिमा 4. उदास होने या किसी काम में मन न लगने की अवस्था या भाव; उदासी; खिन्नता 5. मलिन होने की अवस्था या भाव; मलिनता; गंदगी।
श्यामपट मतलब [सं-पु.] - एक प्रकार का काला पत्थर जिसपर लिख कर शिक्षक समझाते हैं; (ब्लैक बोर्ड)।
श्यामल मतलब [वि.] - 1. साँवला; श्याम रंग वाला 2. धुंधला। [सं-पु.] 1. भौंरा; भ्रमर 2. पीपल 3. काली मिर्च; काला रंग।
Words Near it
Shyam - Matlab in Hindi
Here is meaning of Shyam in hindi. Get definition and hindi meaning of Shyam. What is Hindi definition and meaning of Shyam ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words