सर मतलब [सं-पु.] - 1. श्रीमान; महोदय; जनाब 2. ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सम्मान सूचक उपाधि 3. अध्यापकों के लिए एक संबोधन। सिर मतलब [सं-पु.] - 1. जीव-जंतुओं के शरीर में गरदन के ऊपर का भाग 2. कपाल; खोपड़ी जिसमें आँख, नाक, कान आदि होते हैं 3. दिमाग; मस्तिष्क 4. किसी वस्तु का ऊपरी भाग; सिरा; चोटी। [मु.] सिर चढ़ाना : अनुपयुक्त व्यक्ति को अत्यधिक महत्व देकर अपने ऊपर मुसीबत मोल लेना। सिर आँखों पर बैठाना : (व्यक्ति अथवा वस्तु को) सम्मान और विनम्रतापूर्वक ग्रहण करना। सिर ऊँचा करना : मान-सम्मान में वृद्धि करना। सिर उठाकर जीना : गर्वपूर्वक जीना। सिर ओखली में देना : व्यर्थ ही जान-बूझकर जोख़िम में पड़ना। सिर कदमों पर होना : नतमस्तक होना। सिर खाना : कोई बात बार-बार कहकर किसी को परेशान करना। सिर का पसीना एड़ी तक आना : घोर परिश्रम करना। सिर खपाना : ऐसा काम या बात करना जिससे कोई लाभ न हो और व्यर्थ मस्तिष्क थक जाए। सिर छिपाना : रहने के लिए आश्रय ढूँढ़ना। सिर धुनना : पश्चाताप या शोक के कारण बहुत अधिक दुख प्रकट करना। सिर पर ख़ून सवार रहना : इतना अधिक क्रोध चढ़ना मानो किसी के प्राण ले लेंगे; अपने आपे में न रहना। सिर से पानी गुज़रना :ऐसी स्थिति में पड़ना कि कष्ट या संकट पराकाष्ठा तक पहुँच जाए। सिर पर भूत सवार होना : कोई काम करने के लिए विकल या पागल होना। Also see Sir in English.
Here is meaning of Sir in hindi. Get definition and hindi meaning of Sir. What is Hindi definition and meaning of Sir ? (hindi matlab - arth kya hai?).