स्मृति चिह्न मतलब [सं-पु.] - 1. कोई ऐसी वस्तु जो किसी व्यक्ति, वस्तु आदि की स्मृति बनाए रखने के लिए दी या रखी गई हो; निशानी; यादगार; प्रतीक 2. स्मारक; धरोहर 3. किसी को दिया जाने वाला उपहार।
स्मृति नाश मतलब [सं-पु.] - 1. व्यक्ति की स्मरण शक्ति का न रहना; भूलना; स्मृतिलोप; विस्मृति 2. स्मृतिभ्रम; अज्ञान।
स्मृति पत्र मतलब [सं-पु.] - वह पत्र, पुस्तिका आदि जिसमें किसी विषय की कुछ मुख्य-मुख्य बातें स्मरण रखने या कराने के विचार से एकत्र की गई हों; ज्ञापन पत्र; स्मरण पत्र।
स्मृति शेष मतलब [वि.] - 1. जिसकी केवल स्मृति ही शेष रह गई हो; जिसका अस्तित्व न रह गया हो 2. दिवंगत; मरा हुआ; मृत 3. अवशेष 4. किसी प्राचीन वास्तु रचना या भवन का खंडहर; भग्नावशेष।
स्मृतिकार मतलब [सं-पु.] - 1. किसी स्मृति ग्रंथ का रचयिता 2. स्मृति या धर्मशास्त्रों को रचने वाला आचार्य।
स्मृतिचित्र मतलब [सं-पु.] - किसी व्यक्ति, घटना आदि की सामान्य स्मृति के आधार पर बनाया जाने वाला चित्र।
स्मृतिसाध्य मतलब [वि.] - जो स्मृति शास्त्रों से सिद्ध किया जा सके।
Words Near it
Smrati - Matlab in Hindi
Here is meaning of Smrati in hindi. Get definition and hindi meaning of Smrati. What is Hindi definition and meaning of Smrati ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words