Srankhal

Srankhal meaning in hindi


शृंखल मतलब
[सं-पु.] - 1. एक प्रकार का आभरण जो प्राचीन काल में पुरुष कमर में पहनते थे; मेखला 2. हथकड़ी; बेड़ी 3. हाथी आदि को बाँधने की लोहे की ज़ंजीर; साँकल; सिक्कड़ 4. नियम 5. मापने की ज़ंजीर 6. परंपरा; सिलसिला 7. बंधन

शृंखलता मतलब
[सं-स्त्री.] - क्रमबद्ध या सिलसिलेवार होने का भाव; क्रमिकता; शृंखलाबद्धता।

शृंखला मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. एक दूसरे में पिरोई हुई बहुत-सी कड़ियों का समूह 2. ज़ंजीर; साँकल; लड़ी; (चेन) 3. क्रम में आने वाली बहुत-सी बातें, वस्तुएँ या घटनाएँ; (चेन) 4. एक ही तरह के कार्यों, खेलों आदि का एक के बाद एक करके चलने वाला क्रम; माला; (सीरीज़) 5. कुछ दूर तक चलने वाली श्रेणी; कतार; (रेंज) 6. परंपरा; सिलसिला 7. कमरबंध; करधनी 8. कमरपेटी; (बेल्ट) 9. एक प्रकार का अलंकार।

शृंखलाबद्ध मतलब
[वि.] - 1. जो शृंखला के रूप में किसी विशिष्ट क्रम से लगा हो 2. बेड़ी या ज़ंजीर में जकड़ा हुआ।

शृंखलित मतलब
[वि.] - 1. जिसमें शृंखला बनी हुई हो 2. शृंखलाबद्ध; व्यवस्थित 3. क्रमबद्ध; निरंतर; क्रमिक 4. जो बेड़ी या शृंखला से जकड़ा हुआ हो।

पर्वतशृंखला मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. पर्वतों की श्रेणी; पर्वतमाला 2. किसी क्षेत्र में दूर तक चला गया पर्वतों का क्रम।

विशृंखल मतलब
[वि.] - 1. जो क्रम से न हो; बिखरा हुआ 2. बंधनहीन 3. अस्त-व्यस्त 4. बेढंगा।

विशृंखलता मतलब
[सं-पु.] - 1. टूटे-फूटे क्रम में; जिसकी कोई शृंखला न हो 2. बिखरे या बेतरतीब होने की अवस्था।

Words Near it

Srankhal - Matlab in Hindi

Here is meaning of Srankhal in hindi. Get definition and hindi meaning of Srankhal. What is Hindi definition and meaning of Srankhal ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :