Such

Such meaning in hindi


सूच मतलब
[सं-पु.] - कुश का अंकुर जो सुई की तरह नुकीला होता है; दर्भांकुर।

सूचक मतलब
[वि.] - 1. सूचित करने वाला; सूचना देने वाला; ज्ञापक 2. किसी चीज़ अथवा तथ्य का लक्षण या भेद बताने वाला; बोधक; परिचायक।

सूचकांक मतलब
[सं-पु.] - वस्तुओं के मूल्यों में होने वाली वृद्धि या ह्रास को बताने वाला आंकड़ा या लेखा; (इंडेक्स नंबर)।

सूचना मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. जानकारी; इत्तिला; (इनफ़ॉर्मेशन) 2. विज्ञापन; (नोटिस) 3. प्रतिवेदन; (रिपोर्ट) 4. संकेत।

सूचना पत्र मतलब
[सं-पु.] - 1. वह पत्र जिसमें सूचना हो 2. इश्तिहार; विज्ञप्ति 3. इत्तलानामा।

सूचनात्मक मतलब
[वि.] - जानकारी देने वाला; सूचनाप्रद; ज्ञानवर्धक।

सूचनादाता मतलब
[सं-पु.] - किसी बात की जानकारी या सूचना देने वाला व्यक्ति; सूचित करने वाला व्यक्ति।

सूचनापट्ट मतलब
[सं-पु.] - लकड़ी या लोहे का बना वह पटल जिसपर सूचना लिखकर कागज़ चिपका दिया जाए; तख़्ती; (नोटिस बोर्ड)।

Words Near it

Such - Matlab in Hindi

Here is meaning of Such in hindi. Get definition and hindi meaning of Such. What is Hindi definition and meaning of Such ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :