Swas

Swas meaning in hindi


श्वास मतलब
[सं-पु.] - 1. नाक से प्राणवायु भीतर ले जाने तथा अंदर की वायु बाहर लाने की क्रिया; साँस 2. हाँफने की क्रिया 3. दमा नामक रोग

श्वास द्वार मतलब
[सं-पु.] - 1. श्वास-नली 2. श्वास लेने का स्थान, जैसे- नासिका, मुख।

श्वास प्रश्वास मतलब
[सं-पु.] - लेने व छोड़ी जाने वाली साँस।

श्वास रोग मतलब
[सं-पु.] - वह रोग जिससे साँस लेने में समस्या उत्पन्न होती है, जैसे- दमा, अस्थमा, तपेदिक, खाँसी आदि।

श्वासनली मतलब
[सं-स्त्री.] - प्राणियों के गले का वह नलीनुमा भाग जहाँ से वे साँस लेते तथा छोड़ते हैं; (ट्रेकिया)।

श्वासा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. साँस; दम 2. प्राण; प्राणवायु।

श्वासोच्छवास मतलब
[सं-पु.] - साँस लेने तथा छोड़ने की क्रिया; श्वसन।

अंधविश्वास मतलब
[सं-पु.] - 1. धार्मिक आस्था का एक विचारहीन या तर्कहीन रूप; विचाररहित या विवेकशून्य विश्वास 2. परंपरागत रीति-रिवाज को बिना किसी आधार के स्वीकार करने की अवस्था; (सुपर्स्टिशन) 3. तर्कहीन बातों या घटनाओं पर अमूमन पिछड़ेपन या धार्मिक कट्टरता की वजह से होने वाला विश्वास; अंधसमर्थन 4. वहम; शकुन-अपशकुन में विश्वास 5. तंत्रमंत्र में विश्वास।

Words Near it

Swas - Matlab in Hindi

Here is meaning of Swas in hindi. Get definition and hindi meaning of Swas. What is Hindi definition and meaning of Swas ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :