ताना पाई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. ताना तानने की क्रिया या भाव 2. घूम फिर कर आते-जाते रहना; व्यर्थ आते-जाते रहना।
ताना बाना मतलब [सं-पु.] - 1. किसी कार्य को करने के लिए कुछ प्रबंध करना 2. कपड़ा बुनने में लंबाई और चौड़ाई के बल बुने हुए सूत 3. किसी रचना की मूल बनावट; तार या तत्व।
ताना मारना मतलब - व्यंग्यपूर्ण बात कहना।
तानारीरी मतलब [सं-स्त्री.] - नवसिखिया व्यक्ति द्वारा गाया हुआ गीत; साधारण गाना।
तानाशाह मतलब [सं-पु.] - 1. एक बादशाह का उपनाम 2. {ला-अ.} स्वेच्छाचारी शासक जो मनमाने ढंग से कार्य करता हो।
तानाशाही मतलब [सं-स्त्री.] - 1. तानाशाह होने की अवस्था या भाव 2. स्वेच्छाचारिता 3. जबरन बात मनवाने की आदत।
अंगुश्ताना मतलब [सं-पु.] - 1. लोहे या पीतल की बनी हुई टोपी जो सिलाई के समय रगड़ से बचने के लिए उँगली में पहनी जाती है; अंगुलित्र 2. तीरंदाज़ी के समय उँगली पर पहनने के लिए हड्डी या सींग की बनी अँगूठी।
Words Near it
Tana - Matlab in Hindi
Here is meaning of Tana in hindi. Get definition and hindi meaning of Tana. What is Hindi definition and meaning of Tana ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words