टपकना मतलब [क्रि-अ.] - 1. ऊँचाई से सहसा गिर पड़ना; पेड़ से फल आदि का पककर गिरना 2. पानी या किसी अन्य तरल पदार्थ का बूँद-बूँद गिरना; चूना; रिसना 3. पानी आदि के इस प्रकार गिरने की टप-टप ध्वनि 4. दर्द का रुक-रुक कर होना 5. {ला-अ.} किसी का अप्रत्याशित रूप से अचानक सामने आ जाना या हाज़िर होना। टपकाना मतलब [क्रि-स.] - 1. किसी चीज़ को बूँद-बूँद करके गिराना; चुआना 2. भभके के द्वारा आसवन विधि से चुआ कर आसव या अर्क तैयार करना 3. (अपराध जगत की भाषा में) मार देना; हत्या करना। Also see Tapakana in English.
Here is meaning of Tapakana in hindi. Get definition and hindi meaning of Tapakana. What is Hindi definition and meaning of Tapakana ? (hindi matlab - arth kya hai?).