Tatra

Tatra meaning in hindi


तंत्र मतलब
[सं-पु.] - 1. डोरा या सूत; तंतु 2. कपड़े बुनने की सामग्री 3. चमड़े की डोरी; ताँत 4. शासन की विशिष्ट प्रणाली; (सिस्टम) 5. राज्य और उसके अंतर्गत काम करने वाले सभी राजकीय कर्मचारी 6. कोई कार्य करने की प्रक्रिया; प्रणाली; व्यवस्था 7. भारतीय साधना की एक पद्धति जिसमें प्रतीकों और बीजाक्षरों का प्रयोग अभीष्ट की सिद्धि के लिए किया जाता है।

तंत्र मंत्र मतलब
[सं-पु.] - 1. नियत उद्देश्य की पूर्ति हेतु की जाने वाली कर्मकांड युक्त एक पारंपरिक विद्या जिसे वर्तमान में अधिकांश शिक्षित लोगों द्वारा अंधविश्वासपूर्ण माना जाता है; जादूटोना; जादूमंतर 2. किसी साधना में प्रयुक्त तंत्र 3. गंडा; ताबीज 4. {ला-अ.} किसी कार्य को सिद्ध करने की युक्ति; उपाय।

तंत्रकार मतलब
[सं-पु.] - 1. बाजा बजाने वाला; वादक; बजनिया 2. संगीतकार।

तंत्रज्ञान मतलब
[सं-पु.] - 1. तंत्र या जादू को जानने की अवस्था 2. तंत्र या जादू-टोने का शास्त्र।

तंत्रण मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी को अपने शासन में रखना 2. शासन-प्रबंध; शासन की व्यवस्था या प्रणाली।

तंत्रधारक मतलब
[सं-पु.] - 1. कर्मकांडी व्यक्ति 2. यज्ञ आदि करवाने के उद्देश्य से जो व्यक्ति कर्मकांड की पुस्तक लेकर घूमता हो तथा याज्ञिक आदि के साथ बैठता हो।

तंत्रिका मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. शरीर के अंदर की नस; नाड़ी; (नर्व) 2. ताँत; वीणा का तार 3. गुडुची; गुरुच; एक बेल जिसका डंठल औषधि बनाने में प्रयुक्त होता है।

तंत्रिकातंत्र मतलब
[सं-पु.] - 1. शरीर भर में फैला हुआ तंत्रिकाओं का जाल; (नर्वस सिस्टम) 2. तंत्रिका की कार्यप्रणाली।

Words Near it

Tatra - Matlab in Hindi

Here is meaning of Tatra in hindi. Get definition and hindi meaning of Tatra. What is Hindi definition and meaning of Tatra ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :