टेक पकड़ना मतलब - हठ करना।
टेकना मतलब [क्रि-स.] - 1. किसी वस्तु को किसी अन्य वस्तु के सहारे बैठाना, लिटाना, ठहराना या टिकाना 2. सहारे के लिए पकड़ना; सहारा लेना।
टेकरा मतलब [सं-पु.] - 1. प्राकृतिक रूप से निर्मित छोटी सी पहाड़ी 2. छोटा टीला।
टेकरी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. टीला 2. छोटी पहाड़ी; टेकड़ी।
टेकी मतलब [वि.] - अपनी टेक या ज़िद (हठ) पर अड़ा रहने वाला।
कुटेक मतलब [सं-स्त्री.] - 1. अपना कथन या मत ठीक न होने पर भी ज़िद करते हुए उसे ठीक कहते या मानते रहने की अवस्था या भाव 2. किसी काम के लिए किया जाने वाला अनुचित आग्रह या हठ; किसी काम या बात के लिए ऐसा आग्रह जो उचित या उपयुक्त न हो; दुराग्रह।
माथा टेकना मतलब - प्रणाम करना।
Tek - Matlab in Hindi
Here is meaning of Tek in hindi. Get definition and hindi meaning of Tek. What is Hindi definition and meaning of Tek ? (hindi matlab - arth kya hai?).