Thanak

Thanak meaning in hindi


ठनक मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. बार-बार ठन-ठन होने का शब्द 2. रह-रहकर होने वाली पीड़ा; टीस 3. ढोलक या तबला बजने की ध्वनि

ठनकना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. ठन-ठन शब्द होना 2. ढोलक आदि के बजने का स्वर 3. {ला-अ.} शंका होना; खटकना।

ठनकाना मतलब
[क्रि-स.] - 1. 'ठन-ठन' शब्द करना 2. ढोल, तबला आदि को ऐसे बजाना कि उक्त प्रकार की ध्वनि हो।

ठनकार मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. 'ठन ठन' की आवाज़ 2. किसी धातुखंड से उत्पन्न ध्वनि।

माथा ठनकना मतलब
- किसी अनिष्ट की आशंका होना।

संगठनकर्ता मतलब
[सं-पु.] - 1. वह जो लोगों को इकट्ठा करके संगठन बनाता हो 2. किसी दल या पार्टी का निर्माण करने वाला व्यक्ति।

Words Near it

Thanak - Matlab in Hindi

Here is meaning of Thanak in hindi. Get definition and hindi meaning of Thanak. What is Hindi definition and meaning of Thanak ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :