थिरक मतलब [सं-स्त्री.] - 1. थिरकने की क्रिया या अवस्था 2. किसी नृत्य में तेज़ी से होने वाली पैरों की गति।
थिरकन मतलब [सं-स्त्री.] - भावों के साथ पैरों को उठाते, गिराते एवं हिलाते हुए नाचने की अवस्था; थिरक।
थिरकना मतलब [क्रि-अ.] - पैरों को लय के साथ हिलाते-डुलाते हुए नाचना; कदमों का उठाना और पटकना; इठलाना; नृत्य में अंगों का संचालन करना; अंग मटकाकर नाचना; ठुमककर नाचना।
थिरता मतलब [सं-स्त्री.] - स्थिरता; ठहराव; शांति; स्थायित्व।
थिरना मतलब [क्रि-अ.] - 1. पानी या किसी द्रव का स्थिर हो जाना; हिलना-डुलना बंद होना 2. द्रव या पानी में मिले हुए मिट्टी आदि अघुलनशील पदार्थों का नीचे तह में बैठना या एकत्र होना; निथरना; जल या किसी द्रव का निर्मल होना; साफ़ होना 3. ठहरना; रुकना।
थिराना मतलब [क्रि-स.] - 1. पानी आदि तरल पदार्थों का हिलना बंद करना; आलोड़ित जल को स्थिर होने देना; निथारना; पानी में घुली हुई मिट्टी या गंदगी को तल में बैठने देकर निर्मल करना; साफ़ करना 2. स्थिर करना; ठहराना 3. शांत करना।
अस्थिर मतलब [वि.] - 1. जो स्थिर न हो; डाँवाडोल; चंचल 2. अनिश्चित।
Words Near it
Thir - Matlab in Hindi
Here is meaning of Thir in hindi. Get definition and hindi meaning of Thir. What is Hindi definition and meaning of Thir ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words