तुलना मतलब [क्रि-अ.] - 1. दो या दो से अधिक चीज़ों के गुण, मान आदि का एक-दूसरे से कम-ज़्यादा होने का विचार 2. मिलान। [सं-स्त्री.] न्यूनाधिक्य या कमीबेशी का विचार।
तुलनात्मक मतलब [वि.] - 1. जिसमें दो या अधिक चीज़ों की समानता और असमानता दिखाई गई हो 2. जिसमें पारस्परिक तुलना की गई हो; तुलनायुक्त 3. जिसमें किसी की तुलना की जाए; तुलना विषयक।
तुलनीय मतलब [वि.] - 1. तुलना के योग्य 2. जिससे तुलना की जा सकती हो।
अतुलनीय मतलब [वि.] - 1. जिसकी तुलना न की जा सके 2. अनुपमेय 3. बेजोड़; अतुल्य।
असंतुलन मतलब [सं-पु.] - 1. संतुलन का अभाव; संतुलन का न होना 2. अनुपातहीनता; बेमेलपन; बेडौलपन 3. अस्थिरता।
संतुलन मतलब [सं-पु.] - 1. ठीक से तौलने की क्रिया या भाव 2. तौलते हुए तराज़ू के दोनों पलड़े बराबर और ठीक रखना 3. सभी पक्षों का यथास्थान होना; (बैलेंस)।
Words Near it
Tulan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Tulan in hindi. Get definition and hindi meaning of Tulan. What is Hindi definition and meaning of Tulan ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words