तुषाररेखा मतलब [सं-स्त्री.] - पर्वतों पर स्थित वह कल्पित रेखा जिसके ऊपर वाले भाग पर सदा बरफ़ जमी रहती है जो कभी पिघलती नहीं; (स्नो लाइन)।
तुषाराद्रि मतलब [सं-पु.] - 1. हिमालय पर्वत 2. वह जो हिम या तुषार से आच्छादित हो।
तुषारापात मतलब [सं-पु.] - 1. पाला पड़ना 2. बरफ गिरना; हिमपात 3. ऐसा प्रहार जो विनाश का सूचक हो 4. {ला-अ.} अरमानों या आशाओं पर पानी फिरना; निराश होना।
तुषारांशु मतलब [सं-पु.] - वह जिसकी हिम के समान शीतल किरणें हों; चंद्रमा।
Tushar - Matlab in Hindi
Here is meaning of Tushar in hindi. Get definition and hindi meaning of Tushar. What is Hindi definition and meaning of Tushar ? (hindi matlab - arth kya hai?).