उघटा मतलब [सं-पु.] - उघटने की क्रिया या भाव। [वि.] 1. दबी या भूली हुई बातें कहकर भेद या रहस्य खोलने वाला 2. अपने उपकारों या भलाइयों और दूसरे के अपकारों या बुराइयों की चर्चा करने वाला अथवा ऐसी चर्चा करके ताना देते हुए दूसरे को नीचा दिखाने वाला 3. किए हुए उपकार को बार-बार कहने वाला, अहसान जताने वाला।
Here is meaning of Ughata in hindi. Get definition and hindi meaning of Ughata. What is Hindi definition and meaning of Ughata ? (hindi matlab - arth kya hai?).