उपलक्षक मतलब [वि.] - 1. अनुमान लगाने वाला; भाँपने वाला 2. निरीक्षण करने वाला; बोधक।
उपलक्षण मतलब [सं-पु.] - 1. ध्यान से देखना 2. किसी लक्षण के अंतर्गत आने वाला कोई गौण लक्षण 3. बोधक चिह्न।
उपलक्ष्य मतलब [सं-पु.] - 1. उद्देश्य; निमित्त 2. वह बात जिसे ध्यान में रखकर कुछ कहा जाए या किया जाए 3. अनुमान; संकेत। [वि.] लक्ष्य करने योग्य; अनुमान करने योग्य।
उपलक्षित मतलब [वि.] - 1. अच्छी तरह देखा हुआ 2. अनुमानित; इशारे से जिसका संकेत मिला हो।
उपलब्ध मतलब [वि.] - 1. सुलभ; जो मिल सकता हो, जैसे- यह दवा हर जगह उपलब्ध है 2. प्राप्त या हस्तगत किया हुआ; मिला हुआ 3. पाया हुआ; जाना हुआ।
उपलब्धता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. उपलब्ध होने की अवस्था या भाव; सुलभता 2. प्राप्ति।
उपलब्धि मतलब [सं-स्त्री.] - 1. उपलब्धता; प्राप्ति, जैसे-ज्ञान की उपलब्धि 2. महत्वपूर्ण सफलता, जैसे- ओलंपिक खेलों में अभिनव बिंद्रा की शानदार उपलब्धि 3. अनुभव; प्रत्यक्ष ज्ञान, जैसे- कठोर तपस्या से गौतम को यह उपलब्धि हुई कि ज्ञान ऐसे नहीं मिलता 4. माँग के अनुसार पूर्ति, जैसे- बाज़ार में गेहूँ की उपलब्धि 5. कार्य के बदले वेतन, सुविधा आदि; प्रतिफल।
Words Near it
Upal - Matlab in Hindi
Here is meaning of Upal in hindi. Get definition and hindi meaning of Upal. What is Hindi definition and meaning of Upal ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words