उपधातु मतलब [सं-स्त्री.] - 1. ऐसी धातु जो या तो लोहे, ताँबे आदि के योग से बनती है या ख़ानों से निकलती है; अर्ध धातु; मिश्र धातु 2. शरीर में स्थित सात धातुओं से उत्पन्न गौण धातुएँ, जैसे- पसीना, रज, दूध आदि।
उपधान मतलब [सं-पु.] - 1. ऊपर रखना 2. तकिया 3. सहारा 4. प्रेम; प्रणय।
उपधानी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. पैर रखने की छोटी चौकी 2. तकिया।
उपधारण मतलब [सं-पु.] - 1. उतारना; रखना 2. लग्गी आदि से कोई फल खींचना 3. चित्त को एक विषय में लगाना।
उपधारा मतलब [सं-स्त्री.] - किसी धारा का छोटा भाग; किसी धारा से निकली छोटी या गौण-धारा।
उपधावन मतलब [सं-पु.] - 1. तेज़ी से किसी का पीछा करना 2. विचार या चिंतन करना। [वि.] पीछे चलने वाला; अनुगामी; अनुयायी।
Words Near it
Updha - Matlab in Hindi
Here is meaning of Updha in hindi. Get definition and hindi meaning of Updha. What is Hindi definition and meaning of Updha ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words