उष्ण कटिबंध मतलब [सं-पु.] - पृथ्वी का वह भूभाग जो कर्क और मकर रेखाओं के बीच में पड़ता है तथा जिसमें बहुत अधिक गरमी पड़ती है; (ट्रॉपिक्स)।
उष्णता मतलब [सं-स्त्री.] - तपन; गरमी; ताप; उष्ण होने का गुण या भाव।
उष्णांक मतलब [सं-पु.] - दे. उष्मांक।
उष्णीष मतलब [सं-पु.] - 1. पगड़ी; साफा 2. मुकुट; ताज।
अर्धउष्ण मतलब [सं-पु.] - आधा गरम; कुनकुना।
Ushn - Matlab in Hindi
Here is meaning of Ushn in hindi. Get definition and hindi meaning of Ushn. What is Hindi definition and meaning of Ushn ? (hindi matlab - arth kya hai?).