Vak

Vak meaning in hindi


वक मतलब
[सं-पु.] - 1. बगुला नामक पक्षी 2. अगस्त का पेड़ एवं फूल 3. एक दैत्य जिसका वध कृष्ण ने किया था; बकासुर 4. (महाभारत) एक राक्षस जिसे भीम ने मारा था 5. वंचक; ठग; ढोंगी

वकालत मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वकील का पेशा 2. किसी के पक्ष में किया जाने वाला मंडन; पैरवी, जैसे- मुकदमे की पैरवी 3. प्रतिनिधित्व।

वकालतनामा मतलब
[सं-पु.] - वकील होने का प्रमाणपत्र; मुकदमे की पैरवी करने का अधिकार-पत्र।

वकील मतलब
[सं-पु.] - 1. वकालत की परीक्षा उत्तीर्ण कर कानूनी बहस या जिरह करने का अधिकारी व्यक्ति; वकालत करने का अधिकारी 2. मुकदमे की पैरवी करने वाला प्रतिनिधि।

अंगसेवक मतलब
[सं-पु.] - निजी सेवा-टहल में लगा हुआ नौकर; चाकर।

अनुग्रहपूर्वक मतलब
[क्रि.वि.] - 1. कृपापूर्वक 2. रियायत के तौर पर 3. अनुग्रह करते हुए।

अन्यायपूर्वक मतलब
[क्रि.वि.] - अन्याय से; अन्याय करते हुए; ज़्यादती करते हुए।

अनवकाश मतलब
[सं-पु.] - अवकाश का न होना; अवकाश का अभाव; फ़ुरसत न होना। [वि.] जिसे अवकाश या छुट्टी न हो।

Words Near it

Vak - Matlab in Hindi

Here is meaning of Vak in hindi. Get definition and hindi meaning of Vak. What is Hindi definition and meaning of Vak ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :