वेला मतलब [सं-स्त्री.] - 1. समय 2. नियत समय 3. अवसर 4. तरंग; लहर।
अंतवेला मतलब [सं-स्त्री.] - 1. अंतिम समय; अंतकाल 2. मृत्यु का समय।
उद्वेलन मतलब [सं-पु.] - 1. छलक कर बाहर निकलना; उफनना; नदी आदि का धारा द्वारा किनारा तोड़कर बहना; बिखरना 2. सीमा का अतिक्रमण या उल्लंघन करना।
उद्वेलित मतलब [वि.] - 1. उफनता हुआ; ऊपर से छलककर बहता हुआ 2. आवेशित; उद्विग्न; अशांत 3. आलोड़ित होना 4. खाली भाग में किसी वस्तु के विधिवत भर जाने से वस्तु का इधर-उधर बिखरना।
ऋतुवेला मतलब [सं-स्त्री.] - ऋतुकाल।
कवेला मतलब [सं-पु.] - दिग्दर्शक यंत्र की वह कील जिसपर सुई रहती है।
कवेला मतलब [सं-पु.] - कौए का बच्चा।
Vel - Matlab in Hindi
Here is meaning of Vel in hindi. Get definition and hindi meaning of Vel. What is Hindi definition and meaning of Vel ? (hindi matlab - arth kya hai?).