Vetta

Vetta meaning in hindi


तत्ववेत्ता मतलब
[सं-पु.] - जिसे तत्व का ज्ञान हो; तत्वज्ञ; दार्शनिक।

नृवेत्ता मतलब
[सं-पु.] - नृविज्ञानी; मानव-विज्ञानी।

पुरातत्ववेत्ता मतलब
[सं-पु.] - प्राचीन संस्कृति तथा सभ्यता से जुड़े हुए तत्वों की जानकारी रखने वाला व्यक्ति; (आर्कियोलॉजिस्ट)।

परिवेत्ता मतलब
[सं-पु.] - 1. परिवेदक 2. वह जिसका छोटा भाई उससे पहले ही अग्नि का आधान या विवाह कर ले; परिवित्त; परिवित्ति।

भूगोलवेत्ता मतलब
[सं-पु.] - भूगोल का जानकार या ज्ञाता।

मनोवेत्ता मतलब
[सं-पु.] - मन की बात जानने वाला व्यक्ति।

विधिवेत्ता मतलब
[वि.] - विधि-शास्त्र का उत्तम ज्ञाता; कानून जानने वाला।

Words Near it

Vetta - Matlab in Hindi

Here is meaning of Vetta in hindi. Get definition and hindi meaning of Vetta. What is Hindi definition and meaning of Vetta ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :