Vichar

Vichar meaning in hindi


विचार मतलब
[सं-पु.] - 1. भाव; ख़याल; सोच 2. वह जो किसी वस्तु, विषय, बात आदि के संबंध में बुद्धि से सोचा जाए या सोच कर निश्चित किया जाए; निश्चयात्मक बोध 3. समझ; मनन-चिंतन।

Also see Vichar in English.

विचार विमर्श मतलब
[सं-पु.] - 1. सोचना-समझना; मनन-चिंतन 2. राय-मशविरा।

विचार स्वातंत्र्य मतलब
[सं-पु.] - अपने विचार को प्रकट करने की स्वतंत्रता; (लिबर्टी ऑव थॉट)।

विचारक मतलब
[सं-पु.] - विचार करने वाला व्यक्ति; विचारकर्ता; दार्शनिक।

विचारगर्भित मतलब
[वि.] - विचारों से भरा हुआ; विचारों से परिपूर्ण।

विचारण मतलब
[सं-पु.] - 1. विचार करने की क्रिया या भाव 2. किसी विवाद आदि के संबंध में न्यायालय का निर्णय।

विचारणीय मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वह बात या विषय जो विचार करने योग्य हो; विचार्य; चिंत्य 2. संदिग्ध।

विचारतंत्र मतलब
[सं-पु.] - विचार-प्रणाली।

Words Near it

Vichar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Vichar in hindi. Get definition and hindi meaning of Vichar. What is Hindi definition and meaning of Vichar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :