विदाई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. विदा; रुख़सती 2. प्रस्थान; रवाना 3. विदा के समय शुभकामना हेतु एकत्र होना 4. विदाई के समय दिया जाने वाला धन-उपहार आदि।
विदारक मतलब [वि.] - 1. विदीर्ण करने वाला 2. चीरने-फाड़ने वाला 3. हृदय को ठेस पहुँचाने वाला।
विदारण मतलब [सं-पु.] - 1. फाड़ना; टुकड़े-टुकड़े करना 2. रौंदना; कुचलना; मर्दन 3. लड़ाई; युद्ध; संग्राम; जंग 4. कष्ट देना; दुख देना 5. वध करना; मार डालना 6. जंगल काट कर साफ़ करना।
विदारित मतलब [वि.] - फाड़ा हुआ; जिसका विदारण हुआ हो।
विदाह मतलब [सं-पु.] - 1. शरीर में पित्त की अधिकता से होने वाली जलन 2. हाथ-पैरों में होने वाली जलन; तपन।
अलविदा मतलब [क्रि.वि.] - विदाई के समय कहा जाने वाला शब्द।
उपसंविदा मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी बड़े ठेके के अंतर्गत किया गया छोटा ठेका; उप-ठेका 2. किसी संविदा के अंतर्गत किसी दूसरे व्यक्ति से किया गया आंशिक अनुबंध।
Words Near it
Vida - Matlab in Hindi
Here is meaning of Vida in hindi. Get definition and hindi meaning of Vida. What is Hindi definition and meaning of Vida ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words