Viram

Viram meaning in hindi


विराम मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी कार्य या गति में होने वाली रुकावट; ठहराव 2. रोकना; थामना 3. अवकाश ग्रहण 4. विश्राम 5. पद्य के चरण की यति 6. समाप्ति

Also see Viram in English.

विराम चिह्न मतलब
[सं-पु.] - लेखन या छपाई में प्रयुक्त चिह्न, जैसे- अल्प विराम ',', अर्ध विराम ';', पूर्ण विराम '।' या '.'; (पंक्चुएशन मार्क)।

विराम संधि मतलब
[सं-स्त्री.] - दोनों पक्षों की सहमति से कुछ समय के लिए होने वाला युद्ध विराम; अस्थायी शांति संधि।

विरामकाल मतलब
[सं-पु.] - 1. विश्राम का समय 2. किसी कार्य आदि के दौरान थोड़ा रुककर शरीर को आराम देने की क्रिया।

विरामहीन मतलब
[वि.] - बिना अटकाव का; जिसमें विराम या ठहराव न हो; बिना रुके होने या चलने वाला।

अर्धविराम मतलब
[सं-पु.] - 1. वाक्य में होने वाला विराम; (सेमीकोलन) 2. थोड़ा-सा रुकना; ठिठकना।

अल्पविराम मतलब
[सं-पु.] - 1. अर्थबोध के लिए किसी शब्द अथवा उक्ति के बाद थोड़ा ठहरना 2. अल्पविराम का चिह्न (,); (कॉमा)।

अविराम मतलब
[क्रि.वि.] - बिना रुके हुए; निरंतर; लगातार। [वि.] विरामहीन।

Words Near it

Viram - Matlab in Hindi

Here is meaning of Viram in hindi. Get definition and hindi meaning of Viram. What is Hindi definition and meaning of Viram ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :