Vishwas

Vishwas meaning in hindi


विश्वासघात मतलब
[सं-पु.] - 1. छल; धोखा 2. विश्वास को तोड़ना; किसी के विश्वास के विरुद्ध किया गया काम 3. दगाबाज़ी।

विश्वासघातक मतलब
[वि.] - विश्वासघात करने वाला; दगाबाज़ी करने वाला; गद्दारी करने वाला।

विश्वासघाती मतलब
[वि.] - 1. भरोसे के विपरीत कार्य करने वाला 2. भरोसा तोड़ने वाला 3. गद्दार; दगाबाज़।

विश्वासपात्र मतलब
[वि.] - विश्वास के योग्य; विश्वसनीय; विश्वस्त; भरोसेमंद।

विश्वासी मतलब
[वि.] - 1. जिसका विश्वास किया जाए 2. विश्वास करने वाला; आशावादी।

अंधविश्वास मतलब
[सं-पु.] - 1. धार्मिक आस्था का एक विचारहीन या तर्कहीन रूप; विचाररहित या विवेकशून्य विश्वास 2. परंपरागत रीति-रिवाज को बिना किसी आधार के स्वीकार करने की अवस्था; (सुपर्स्टिशन) 3. तर्कहीन बातों या घटनाओं पर अमूमन पिछड़ेपन या धार्मिक कट्टरता की वजह से होने वाला विश्वास; अंधसमर्थन 4. वहम; शकुन-अपशकुन में विश्वास 5. तंत्रमंत्र में विश्वास।

अंधविश्वासी मतलब
[वि.] - 1. बिना किसी आधार के किसी बात पर विश्वास करने वाला; विवेकशून्य होकर किसी बात को मानने वाला; अंधश्रद्धालु; अंधसमर्थक 2. किसी धर्म या धर्माचार्यों के उपदेशों या किसी राजनीतिक सिद्धांत के प्रति बगैर उसके सही या गलत होने का चिंतन-मनन किए उसे अमल में लाने वाला; अंधसमर्थक 3. अंधविश्वासपूर्ण।

Words Near it

Vishwas - Matlab in Hindi

Here is meaning of Vishwas in hindi. Get definition and hindi meaning of Vishwas. What is Hindi definition and meaning of Vishwas ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :