अंतर्व्याप्ति मतलब [सं-स्त्री.] - 1. अंदर का फैलाव; अंतःप्रसार 2. पहुँच; पैठ।
अतिव्याप्ति मतलब [सं-स्त्री.] - 1. प्रतिपाद्य की सीमा या नियम से अधिक हो जाना 2. (तर्कशास्त्र और साहित्य) किसी कथन या लक्षण में अपेक्षा से इतर किसी अतिरिक्त वस्तु का भी आ जाना।
अतिव्याप्ति दोष मतलब [सं-पु.] - 1. उद्देश्य या नियम से अधिक होना 2. लक्षण के तीन दोषों में से एक; जहाँ लक्षण में लक्ष्य के अतिरिक्त अन्य वस्तु भी समाविष्ट हो जाए।
अभिव्याप्ति मतलब [सं-स्त्री.] - 1. अभिव्यापत होने की अवस्था या भाव; सर्वव्यापकता 2. सर्वसमावेश।
अर्थव्याप्ति मतलब [सं-स्त्री.] - अर्थ का फैलाव; अर्थ की व्यापकता; अर्थ की समृद्धि।
अव्याप्ति मतलब [सं-स्त्री.] - 1. व्याप्ति का न होना 2. अधूरी व्याप्ति 3. लक्षणों का लक्ष्य पर पूरी तरह घटित न होना।
परस्परव्याप्ति मतलब [वि.] - वस्तुओं, बातों या सिद्धांतों का आपस में आंशिक रूप में एक दूसरे के क्षेत्र का अतिक्रमण कर उनमें व्याप्त होना; (ओवरलैपिंग)।
Words Near it
Vyapti - Matlab in Hindi
Here is meaning of Vyapti in hindi. Get definition and hindi meaning of Vyapti. What is Hindi definition and meaning of Vyapti ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words