यवन मतलब [सं-पु.] - 1. तीव्र वेग 2. तीव्र गति से चलने वाला घोड़ा 2. मुसलमान 3. प्राचीन भारत में यूनान से आए समुदाय की संज्ञा; यूनानी।
यवनिका मतलब [सं-स्त्री.] - 1. परदा 2. कनात 3. रंगमंच का परदा।
यवनी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. यवन जाति की स्त्री 2. यूनान देश की स्त्री।
यवांकुर मतलब [सं-पु.] - जौ का अंकुर।
यविरा मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी अन्न से तैयार की हुई शराब 2. जौ से तैयार की हुई शराब।
अक्षयवट मतलब [सं-पु.] - प्रयाग और गया में स्थित बरगद के वृक्ष जिनके बारे में मिथकीय धारणा है कि प्रलय में भी उनका नाश नहीं हुआ, न आगे कभी होगा।
अज्ञेयवाद मतलब [सं-पु.] - 1. एक सिद्धांत जिसमें मान्यता है कि दृश्य जगत से परे जो कुछ है; वह जाना नहीं जा सकता 2. (ऐग्नॉस्टिसिज़म)।
Words Near it
Yav - Matlab in Hindi
Here is meaning of Yav in hindi. Get definition and hindi meaning of Yav. What is Hindi definition and meaning of Yav ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words