टकुआ मतलब [सं-पु.] - 1. चरखे का तकला जिसपर कता हुआ सूत लिपटता जाता है; तकुआ 2. छोटे तराज़ू के पलड़े में लगा हुआ तागा 3. ओटनी का एक पुरज़ा।
टक्कर मतलब [सं-स्त्री.] - 1. दो वस्तुओं का तेज़ी से आपस में भिड़ जाने पर होने वाला आघात; भिड़ंत 2. ज़ोर की ठोकर 3. दो विरोधी पक्षों में होने वाला मुकाबला 4. पशुओं का आपस में सींग भिड़ाना। [मु.] टक्कर खाना : भिड़ना। टक्कर मारना : बेकार प्रयत्न करना।
टक्कर खाना मतलब - भिड़ना।
टक्कर मारना मतलब - बेकार प्रयत्न करना।
टकटकी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. देर तक अपलक देखने की क्रिया या भाव 2. नज़र गड़ाकर लगातार देखते रहने की अवस्था; स्थिर दृष्टि। [मु.] टकटकी लगाना : लालसापूर्वक लगातार देखते रहना।
टकटकी लगाना मतलब - लालसापूर्वक लगातार देखते रहना।
टकटोरना मतलब [क्रि-स.] - 1. अंधकार में अथवा स्पष्ट दिखाई न देने पर किसी चीज़ के आकार-प्रकार, रूप आदि का पता लगाने के लिए उस पर उँगलियाँ या हाथ फेरना; किसी आवरण में रखी हुई वस्तु का अनुमान करने के लिए उसे बाहर से छूना, दबाना या हिलाना 2. {ला-अ.} किसी के मन की थाह लेने के लिए विशेष प्रकार से बात-चीत करना।
Words just after it
ट - मतलब हिंदी में
Get definition, translation and meaning of ट in hindi. Above is hindi meaning of ट. Yahan ट ka matlab devanagari hindi dictionary bhasha mai (ट मतलब हिंदी में) diya gaya hai.
What is Hindi definition or meaning of ट ? (T ka hindi arth, matlab kya hai?).
Recently Viewed Hindi Words